ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल,
कसौली उपमण्डल के अधीन क्षेत्रों में भीषण गर्मी के चलते सभी प्राकृतिक जल स्रोतों में 80 से 90 प्रतिशत सुख जाने से पेयजल संकट उतपन्न हो गया है । जलशक्ति विभाग के लिए स्वच्छ पेयजल लोगों के नलों तक पंहुचाना टेढ़ी खीर बन चुकी अधिकांश प्रवाह व उठाऊ पेयजल योजनाओं में जल स्तर सुख जाने से पेयजल योजनाएं सफेद हाथी बन चुकी हैं हालांकि अब इस समस्या से निपटने के लिए कसौली उपमंडलाधिकारी नागरिक नारायण चौहान ने जलशक्ति विभाग व खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर ,व पंचायत प्रधानों को संयुक्त रूप से इस समस्या से निपट के लिए कमेटी का गठन किया यह कमेटी टैंकरों से लोगो को पेयजल आपूर्ति करवाने के लिए दिशानिर्देश दिये हैं ।बरहाल भीषण गर्मी से कसौली उपमण्डल अधीन क्षेत्र में पेयजल संकट बरकरार बना हुआ है ।लोगों में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है ।