युवा रक्तदाता ग्रुप के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
***********************
केजरीवाल हास्पिटल ब्लड सेंटर मुजफ्फरपुर , बिहार
आज दिनांक :26/06/2022 को मुजफ्फरपुर जिले के युवा रक्तदाता ग्रुप के द्वारा आज केजरीवाल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर आयोजित की गई।
जिसमें लगभग 35 यूनिट बहुमूल्य रक्तदान लोगो ने किया।

कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रजजवलित संदीप जी ,शांति मुकुल , संस्थापक गोपी मेहता , संतोष जी , महाकाल सेवा दल अध्यक्ष आकाश चौधरी जी के द्वारा किया गया ।
संस्थापक गोपी मेहता ने कहा कि रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरतमंद को आसानी से ब्लड मिल सके।

इस दौरान सभी रक्तविर को अंग वस्त्र एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मयंक राज, प्रकाश चौहान, एचडीएफसी बैंक के हिमांशु जी, पंकज जी, आकाश सिंह राजपूत,शांति मुकुल,अमन कुमार मोंटी, अनुज पलरीवाल, आकाश कुमार, रौनक , रेयान आर्यन (बिट्टू) , अमरनाथ , आदित्य , शुरुचि, सुशांत, शिवा कुमार , शामिल थे ।
ब्यूरो चीफ / शांति मुकुल /इंडियन टीवी न्यूज मुजफ्फरपुर