भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन संगठन की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर जिला अधिकारी के कार्यालय पर जाकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम से एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया
ज्ञापन में उन्होंने बताया की मुजफ्फराबाद विकासखंड में नियुक्त बीडियो सरकार को बदनाम करने में कार्य कर रहे हैं और सरकारी योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचा रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं ऐसे अधिकारी को हमारे क्षेत्र मैं कार्य करने का कोई अधिकार नहीं है जो जनता को उनकी समस्याओं के बारे में न तो सुन ही पता हो और न ही उन समस्याओं का समाधान कर पता है इसलिए उन्होंने एक मुख्यमंत्री के नाम से एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की
इस दौरान मुख्य रूप से संगठन की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋतु सैनी, प्रतिनिधि सागर सैनी, जिला प्रभारी चौधरी मांगेराम, जिला महामंत्री अंकित कुमार ,तहसील बेहट अध्यक्ष रविंद्र सैनी, , सुधीर सैनी, ब्रह्मपाल, अजय कुमार, तेलूराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़