खबर सहारनपुर से
ऑपरेशन मुस्कान एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी व्योम बिंदल का आपरेशन मुस्कान
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने इंसानियत का,दिया एक बड़ा पैगाम
थाना देहात कोतवाली पुलिस ने गांव घानाखंडी निवासी अहसान उर्फ गुल्लू को मात्र 5 घंटे में सकुशल बरामद कर,किया उसके परिवार के हवाले
अपने भाई को सकुशल देख भाई व गांव वालों ने इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का,किया शुक्रिया अदाकिया
गांव घान्नाखंडी निवासी अहसान उर्फ गुल्लू जो दो दिनों से लापता था,परिवार के तलाशने के बाद भी जब यह युवक नहीं मिला,तो परिवार ने थाना देहात कोतवाली पुलिस का सहारा लिया,पुलिस ने मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए लापता अहसान उर्फ गुल्लू को मात्र 5 घंटे में सकुशल बरामद कर परिवार के किया हवाले।आपको बता दें,कि कल 15 अप्रैल 2025 को गांव घान्नाखंडी निवासी अनीस पुत्र युनूस घबराता हुआ थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के पास पंहुचा तथा अपने लगभग 25 वर्षीय भाई अहसान उर्फ गुल्लू की गुमशुदगी को लेकर एक तहरीर इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी को देते हुए अपने भाई को तलाशने की गुजारिश की।इधर इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने इस घबराए युवक अनीस को ढांढस बंधाते हुए बोले घबराओ मत पहले पानी पियो आपका भाई मिल जायेगा।इस गुमशुदगी के मामले को इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने गम्भीरता से लेते हुए तीन पुलिस टीमो का गठन कर लापता अहसान उर्फ गुल्लू की तलाश में लगा दी।इधर इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी द्वारा सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया,सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई और यही नही स्वम भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ लापता अहसान की तलाश में जुट गए।आपको यह भी बता दें,कि इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी को उनकी पुलिस टीम द्वारा फोन पर सूचना दी गई,कि गुमशुदा अहसान उर्फ गुल्लू लावारिस अवस्था में घुमते हुए बेहट रोड से ही मिल गया है।उसके बाद गुमशुदा युवक के परिजनोव गांव वालो को जैसे ही गुल्लू के मिलने की सूचना मिली तो उन्होंने सबसे पहले थाना देहात कोतवाली पंहुचकर इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी व उनकी पुरी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रामवीर सिह,राजकुमार,हेड कांस्टेबल मोहित कुमार,आसिफ अली एवम कांस्टेबल सोनवीर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा,कि दिल से धन्यवाद सहारनपुर पुलिस।पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद मात्र 5 घंटे में पता लगाया लापता अहसान उर्फ गुल्लू का।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़