खबर सहारनपुर की बेहट तहसील के मिर्जापुर से
मिर्ज़ापुर कस्बे व क्षेत्र मे छाया आवारा खूंखार कुत्तों का आतंक.
आवारा कुत्तों ने रिश्तेदारी मे आये एक बच्चे क़ो बुरी तरह नोचा-सिर खाल तक खाई.
मिर्ज़ापुर कस्बे मे उत्तराखंड के ढालीपुर से रिश्तेदारी मे एक 9 वर्षीय बासित पुत्र रियाजुल नहर पर नहाने गया था! जिसको बागो मे आवारा घूम रहे आवारा खूंखार कुत्तों के झूंड ने हमला करते उसे अपने मुंह का निवाला बनाकर बुरी तरह से नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है! आवारा कुत्तों के झूंड ने बच्चे के सिर, पैर ओर गर्दन पर कई जगह गहरे घाव कर दिए है! अपने खेतों मे गेंहू की कतई कर रहे आसपास के लोगो ने बच्चे की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर पंहुचे ओर घायल बच्चे क़ो आनन फानन मे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया! जहाँ से निजी चिकित्सक़ो ने बच्चे की हालत नाजुक बनी देखते हुए साढोली कदीम के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के लिए रेफर कर दिया है! वहीं आवारा खूंखार कुत्तो के हमले से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल पैदा हो गया है!!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़