
बेहट कस्बे की सरजमीं पर आज अदबी महफिल सजेगी। देशभर के मशहूर शायर व कवि बेहट में आयोजित ऑल इंडिया मुशायरे में अपनी शायरी के जलवे बिखेरेंगे। कस्बे के रहने वाले मशहूर शायर डॉ० साबिर बेहटवी द्वारा इस कुलहिंद मुशायरे का आयोजन कराया जा रहा है। शायर डॉ० साबिर बेहटवी ने बताया कि गुरुवार (जुमेरात) यानि आज रात 9 बजे आनंद बाग कालोनी बेहट में इस मुशायरे का आयोजन होगा। मुशायरे का उद्घाटन बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया करेंगे जबकि मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रामू चौधरी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि बंदा खान, हाजी सुहैल तथा नूर ग्रुप के चेयरमैन उस्मान वारिद होंगे। हसनैन दिलकश की निजामत में आयोजित होने वाले मुशायरे में अंतरराष्ट्रीय शायर सज्जाद झंझट रूड़की, नकहत मुरादाबादी, मौलाना इदरीश वासिल बेहटवी, अमीर अकबराबादी, विकास सहाय लखीमपुरी, इन्तिखाब संभली, नदीम अनवर देवबन्दी, नवीन नीर चंडीगढ़, फैयाज अहमद फय्याज बेहटवी, रागिव मुज़फ्फरनगर, शहजाद वफा बेहट, अकबर बुटराडा, अफरोज़ टांडवी, तालिब हमीद रामपुर, मुजीबुर्रहमान, शादाब नियाज़ी आदि देशभर के कई मशहूर ओ मारूफ शायर शामिल होंगे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़