महोबा से तीरथ सिंह यादव
जिले मे ज्यादातर खाद को लेकर लघु एवं मध्यम किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है।
बता दे कि महोबा जिले के चरखारी ब्लॉक खरेला’ रिवई’ ऐंचाना समितियो में नकद खाद को लेकर किसान खाशा परेशान हैं जबकि बड़े बड़े खाता धारक किसानो को जीभर के खाद मिल रही है, वही कुछ किसान औने पौने दाम पर छोटे किसानो को खाद बेच रहे है।
वही कुछ हाल कबरई ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुराहा एवं ग्योड़ी साधन सहकारी समिति मे सचिव के लूट मचाने के आरोप लगाये जा रहे है, दरअसल खाद वितरण केंद्र के बाहर मंगलवार – बुधवार को किसानों ने डीएपी उर्वरकों के आवंटन में देरी के खिलाफ नाराजगी हाजिर कर प्रदर्शन किया, किसानों के हंगामा करने के बाद इस मामले में पुलिस को बीच-बचाव करना , प्रदर्शन कर रहे एक किसान मिस्टर सिंह ने कहा कि वो सुबह 05 बजे से दुकान के बाहर कतार में इंतजार कर रहे हैं और दोपहर 01 बजे तक उन्हें DAP खाद नहीं मिली।
उन्होंने आरोप लगाया कि डीएपी वितरित करने के लिए अधिकृत एजेंसी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर खाद उपलब्ध कराने में नाकाम रही, जिससे किसानों में रोष फैल रहा है, वहीं किसान अपनी बारी का घंटों तक इंतजार करते रहे।
किसानों ने विश्व हिन्दू महासंघ (गौरक्षा प्रकोष्ठ) के जिलाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को मीड़िया के सामने प्रत्यक्षदर्शी से ज्ञापन सौपते हुये कहा कि अगर किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया उर्वरक नहीं मिलेगा, तो इससे गेहूं और सरसों जैसी रबी फसल की बुबाई कैसे होगी। जिसकी जल्द ही बुवाई होनी है, उसमें देरी होगी तो वहीं बिना डीएपी के फसलों से अच्छे उत्पादन मिलने की संभावना खत्म हो जाएगी। तमाम किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले में डीएपी और यूरिया उर्वरकों के वितरण या उपलब्धता में बाधाओं को दूर करने के लिए महोबा चरखारी एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपेंगें |
विहिम गौरक्षा हमीरपुर जिलाध्यक्ष उन्होंने कहा है कि किसानों को रबी फसल की बुवाई तक डीएपी एवं युरिया शीघ्र ही उपलब्ध करवाई जा रही है कुछ समाज के करेप्ट विचौलिया एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाही से खाद बाटने में व्यवधान उत्पन्न हो रहे है शीघ्र ही स्थिति अच्छी हो जायेगी!