इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में अवैध असहले, गाड़ी, बाईक, 3 भैंस के साथ 5 वांछित बदमाश गिरफतार
चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी में सवार 5 पशु चोर फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक,देशी तमंचो जिंदा/खोखा कारतूस,3 चोरी की भेंसो के साथ गिरफ्तार
चैकिंग के दौरान कच्चा बाईपास ईघरी कट पर पिकअप गाड़ी का पहिया गहरे खड्ड में फंसने के बाद हुई अवैध असलहा धारक बदमाशों की गिरफ्तारी
पकड़े गए पशु चोरो माजिद,सादिक एवम मेहरबान पर जनपद सहारनपुर,मुजफ्फरनगर एवम मेरठ के विभिन्न थानों में पशु चोरी,लूट,डकैती,आबकारी अधिनियम,आयुद्ध अधिनियम एवम प्राण घातक हमलों के अनगिनत मुकद्दमे पंजीकृत
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल के दिशा निर्देश पर अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी
कल देर रात कच्चा बाईपास ईघरी कट पर अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे इंस्पेक्टर कुतुबशेर हदय नारायण सिंह भिड़े पशु चोरी में वांछित चल रहे बदमाशों से,घेराबंदी के दौरान पशु चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी,फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक,3 चोरी की भैंस,2 देशी तमंचे,जिंदा/खोखा कारतूस एवम नाजायज चाकू के साथ पांचों बदमाश गिरफतार।आपको बता दें,कि कल देर रात थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक अवशेष भाटी, जयवीर सिंह,रचित यादव,हेड कांस्टेबल सन्नी राणा,सचिन कुमार,मुकेश कुमार,कांस्टेबल आशीष कुमार,कपिल गौड़,राजन एवम संदीप कुमार के साथ कच्चा बाईपास ईघरी कट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक सामने से आ रही पिकअप गाड़ी को पुलिस टीम ने टार्च दिखाकर जैसे ही रूकने का इशारा किया,तो गाडी सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंका और तेजी के साथ गाड़ी दौडा ली,पुलिस टीम ने भी साहस का परिचय देते हुए जैसे इन बदमाशों का पीछा किया,तो बदमाशों की गाड़ी का पहिया एक मिट्टी से भरे गहरे खड्डे में आकर गाड़ी वहीं पर रूक गई,जांबाज पुलिस टीम ने भी इस गाड़ी की जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करते हुए सभी बदमाशों को पकड़ लिया।पकड़े गए तीन बदमाश माजिद,सादिक एवम मेहरबान पशु चोरी के मामले में पहले से ही वांछित चल रहे थे।पुलिस टीम ने पकड़े गए पशु चोरों माजिद पुत्र फरमूद निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ हाल निवासी 62 फुटा रोड,नाज कालोनी थाना कुतुबशेर,सादिक पुत्र कल्लू व मेहरबान पुत्र वहीद दोनों ही निवासी जनपद हरिद्वार उत्तराखंड,फैजान पुत्र इश्ताक निवासी जनपद मेरठ एवम अनीस पुत्र जामू निवासी जनपद मुजफ्फरनगर के कब्जे मौके से पशु चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी,फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक,2 देशी तमंचे,1 खोखा व 3 जिंदा कारतूस,चोरी की 3 भैंस एवम 1 नाजायज चाकू किया बरामद।आपको बता दें,कि माजिद,सादिक एवम मेहरबांन पहले से ही पशु चोरी की घटनाओं में फरार चल रहे थे।और यही नहीं इन तीनों बदमाशों पर जनपद सहारनपुर,मुजफ्फरनगर एवम मेरठ के विभिन्न थानों मे लूट,चोरी,डकेती,प्राण घातक हमले,आबकारी अधिनियम एवम आयुद्ध अधिनियम के तहत अनगिनत मुकद्दमे पंजीकृत हैं।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़