
सिंग्रामपुर: सिंग्रामपुर चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई आगामी होली, रंग पंचमी पर्व को देखते हुए बैठक संपन्न की गई कार्यक्रम में सम्मिलित गुबरा, पौड़ी, कुसमी मानगढ़, हरदुआ सिंगपुर ,पटना सिंग्रामपुर गांव के लोगों की उपस्थिति रही होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए जबेरा नायब तहसीलदार राजेश साहू, सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुणे ने बताया कि आगामी दिनों में पर्व को देखते हुए आज चौकी प्रांगण में शाम को बैठक संपन्न की गई बैठक में सभी वर्ग के लोगों की उपस्थिति रही समस्त लोगों को होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए आवारा लोगों पर पुलिस प्रशासन की सख्त कार्यवाही रहेगी बैठक में राजू राय, अजय सोनकर, दीपक यादव, अजय राय, गोलू साहू श्याम सुंदर विश्वकर्मा, रामस्वरूप राय, भागचंद यादव, पंडित लीलाधर तिवारी, मोतीलाल यादव सहित अन्य ग्राम के लोगों की एवं समस्त पुलिस स्टाफ की उपस्थिति रही।