ब्यूरो चीफ संदीप गाँधी की रिपोर्ट
यमुनानगर 12 मार्च -उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम मेयर पद के लिए मतगणना शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि कुल 190039 मतों में से भाजपा प्रत्याशी सुमन बहमनी को 1,26,749 एवं कांग्रेस प्रत्याशी किरणा देवी को 53430 मत तथा नोटा को 2350 मत मिले। भाजपा प्रत्याशी सुमन बहमनी 73319 मतों से विजयी रही।
उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी में वार्ड नंबर 1 से रीना, वार्ड नंबर-2 से अरुण कुमार, वार्ड नंबर-3 से जयंत स्वामी, वार्ड नंबर-4 से रूचि, वार्ड नंबर-5 से भानु प्रताप, वार्ड नंबर-6 से अंकित कुमार, वार्ड नंबर-7 से प्रियंक कुमार शर्मा, वार्ड नंबर-8 से विभोर पहुजा, वार्ड नंबर-9 से भावना पवन बिटटू (निर्विरोध), वार्ड नंबर-10 से किरण, वार्ड नंबर-11 से संतोष, वार्ड नंबर-12 से तिलक राज, वार्ड नंबर-13 से श्याम लाल, वार्ड नंबर-14 से सुनेना शर्मा, वार्ड नंबर-15 से मनु कृष्ण, वार्ड नंबर-16 से संदीप धीमान, वार्ड नंबर-17 से दीक्षित कुमार, वार्ड नंबर-18 से उज्जवल बनयाल, वार्ड नंबर-19 से हरजीत आनंद, वार्ड नंबर-20 से विक्रम सिंह, वार्ड नंबर-21 से मंजीत कौर एवं वार्ड नंबर-22 से रुची शर्मा ने जीत हासिल की। सभी विजयी उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सोनू राम द्वारा सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।