
ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन
पीएम केंद्रीय विद्यालय, 14 जीटीसी सुबाथू में विद्यालय प्रबंधन समिति (VMC) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत ब्रिगेडियर पी.पी. सिंह, एवम् अध्यक्ष वीएमसी पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू, तथा अन्य माननीय सदस्यों के सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय स्वागत के साथ हुई। प्राचार्या आशा चौधरी एवम् सचिव वीएमसी, ने सभी सदस्यों का स्वागत सुन्दर कार्डों के माध्यम से अभिनंदन किया और उनकी उपस्थिति के प्रति गहन आभार व्यक्त किया।
इसके पश्चात, प्राचार्या आशा चौधरी ने विद्यालय की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शैक्षणिक, खेल, सह-पाठ्यक्रम और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में हुई उल्लेखनीय उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। उन्होंने निरंतर विकास परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश को समृद्ध करने के लिए अग्रणी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने शिक्षा में नवाचार, रणनीतिक उपायों और अभिनव शिक्षण तकनीकों को साझा किया, जिससे विद्यालय को 100% बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं प्रभावशाली 75 पीआई प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि नेतृत्व कौशल, आलोचनात्मक सोच और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके पश्चात, पीजीटी भूगोल एवं पीएम श्री योजना प्रभारी, सुनील कुमार ने पीएम श्री योजना के तहत संचालित विभिन्न पहलों पर एक व्यापक प्रस्तुति दी, जिसमें विद्यालय के सतत एवं आधुनिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया। पूजा एसएसए ने विद्यालय वार्षिक बजट पर एक विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया, जिसमें वित्तीय योजना, संसाधन आवंटन और व्यय प्रबंधन पर गहन चर्चा की गई।
ब्रिगेडियर पी.पी. सिंह ने पिछली वीएमसी बैठक के एजेंडा बिंदुओं पर कार्रवाई रिपोर्ट की समीक्षा की और विद्यालय की निरंतर प्रगति और प्रभावी निर्णयों की सराहना की। उन्होंने प्राचार्या आशा चौधरी के दूरदर्शी नेतृत्व, अथक समर्पण और विद्यालय के विकास में उनके सक्रिय योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने विद्यालय की सकारात्मक पहल और विकास परियोजनाओं के लिए अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में मेजर रजत यादव (एसओ टू चेयरमैन), तेजस्वी प्रकाश (अभिभावक सदस्य), अनुज कुमार (अभिभावक सदस्य), डॉ. सिद्धार्थ भसीन (चिकित्सा अधिकारी, छावनी सामान्य अस्पताल, सोलन), सुश्री भारती ठाकुर (प्रधानाचार्या, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोलन), और रणजीत बिष्ट (पीजीटी केमिस्ट्री, शिक्षक प्रतिनिधि) उपस्थित रहे।
बैठक का संजीदा और प्रेरणादायक समापन पीजीटी हिंदी डॉ. पंकज कपूर के हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी गणमान्य सदस्यों के महत्वपूर्ण योगदान और विचारशील चर्चाओं की सराहना की।
वीएमसी बैठक के सफल समन्वय का कार्य डॉ. पंकज कपूर (पीजीटी हिंदी), सुषमा (पीजीटी अंग्रेजी), विपिन रमोला (पीजीटी कंप्यूटर साइंस) और पूजा एसएसए द्वारा किया गया।
बैठक सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें नवाचार, उत्कृष्टता और विद्यालय के समग्र विकास के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया गया।