अलीगढ़ उत्तर प्रदेश सरकार चाहे मजदूरों के हित में कितने ही सख्त से सख्त कानून बनाए लेकिन सभी धरातल पर फेल नजर आ रहे हैं मजदूरों का शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही मामला थाना रोरावर का हमारे संज्ञान में आया है, यहां एक वीरपाल मजदूर ने मकान बनाने का ठेका लिया मकान मालिक ने उसे कुछ रुपए दे दिए और बाकी मकान पूरा होने के बाद भी मजदूर की मजदूरी के पैसे नहीं दे रहा है मजदूर वीरपाल ने संबंधित अधिकारियों से अपने शोषण के मामले में बताया, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ हार थक कर मजदूर वीरपाल ने लेबर पार्टी (सेकुलर) के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित होकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम उप जिलाधिकारी न्यायक अलीगढ़ को साफ सूत्रीय ज्ञापन दिया है और जिसमें मजदूर वीरपाल ने अपने शोषण के संबंध में गुहार लगाई है सुनिए वीरपाल पीड़ित की जुबानी उसकी आप बीती सच्चाई।
रिपोर्ट ओमेंद्र सिंह धनगर ब्यूरो चीफ अलीगढ़