*इंडियन टीवी न्यूज सहारनपुर*
*👉यातायात व्यवस्था को लेकर👈*
*********************************
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन टाडा पहुंचे नगर निगम के कंट्रोल रूम,लिया स्थितियों का जायजा*
👆👆👆👆👆👆👆👆👆
*कंट्रोल रूम में लगे केमरो से जनपद की यातायात व्यवस्था का बारिकी के साथ अवलोकन किया*
**********************************
*सहारनपुर*/
महानगर सहित जनपद की यातायात व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ,विपिन टाडा पहुंचे नगर निगम के कंट्रोल रूम की स्थितियों का जायजा लेते हुए कंट्रोल रूम मे लगे केमरो से महानगर सहित जनपद की यातायात व्यवस्था का बारिकी के साथ अवलोकन करते हुए सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।इसके बाद एसएसपी द्वारा नगरायुक्त से यातायात व्यवस्था के सम्बंध में वार्ता करते हुए यातायात व्यवस्था मे और अधिक सुधार लाने के लिए आदेशित किया गया।आपको बता दें,कि आज दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ, विपिन टाडा द्वारा नगर निगम के कंट्रोल रूम की स्थितियों का जायजा लिया गया तथा कंट्रोल रूम में लगे केमरों से जनपद की यातायात व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया गया। इसके साथ साथ पुलिस अधीक्षक, यातायात के साथ नगर आयुक्त से यातायात व्यवस्था के संबंध में वार्ता करते हुये यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।इस मोके पर उनके साथ एसपी-यातायात प्रेमचंद, यातायात प्रभारी एवम थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित भी मोजूद रहे।
*✍🏾*रिपोर्ट नीरज धीमान सहारनपुर*