
*इंडियन टीवी न्यूज*
*जिलाधिकारी,एसएसपी एवम एसपी-सिटी के कड़े निर्देश पर थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह की एक और बदमाश पर कार्यवाही*
*********************************
*थाना प्रभारी सूबे सिंह द्वारा तहसीलदार सदर की देखरेख में अभियुक्त नसीर द्वारा अपराधिक क्रियाकलापो से अर्जित की गयी एक नाजायज स्कूटी जुपीटर की गई कुर्क*
*********************************
*सहारनपुर*/
अपराध की दुनिया के बेताज बादशाह कहे जाने वाले ग्राम चुन्हैटी खडखडी निवासी नसीर पर एक बार फिर तेज तर्रार कार्यवाही हुए थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह ने तहसीलदार सदर की देखरेख मे एक शातिर अपराधी पर जबरदस्त कार्रवाई करते हुए एवम जघन्य अपराधो से अर्जित की गई एक नाजायज स्कूटी जुपीटर को कुर्क कर लिया गया है।आपको बता दें,कि जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक नगर के कड़े निर्देशों का पालन करने वाले थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह ने थाना गागलहेड़ी क्षेत्रार्न्तगत ग्राम सुन्हैटी खडखड़ी निवासी कुख्यात अपराधी नसीर पुत्र पीरू जिसे 24 मई 2021 को अपने भाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।22 अक्तूबर 2021 को गैंगस्टर एक्ट के तहत इसकी सम्पत्ति की जाँच भी की गयी थी,तो पाया गया,कि नसीर द्वारा जीविका उपार्जन के लिए संगठित गिरोह बनाकर अवैध रुप से अपराध कर अपने आर्थिक एवम भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से हत्या जैसे गम्भीर अपराध कारित किये गये थे।हत्या जैसे गम्भीर अपराध से अर्जित धन से नसीर द्वारा एक स्कूटी जुपिटर जिसका नम्बर UP-11 Bh 6897 अवैध रुप से पैसा कमाकर क्रय की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण हेतु पर्याप्त आधार पाये जाने पर जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में थाना गागलहेड़ी प्रभारी सूबे सिंह द्वारा तहसीलदार सदर नितिन राजपूत की देखरेख मे उपरोक्त स्कूटी को गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत उसके घर से जब्त कर लिया गया है।
*✍🏾*रिपोर्ट-नीरज धीमान*