
इंडियन टीवी न्यूज पीनल नील कुमार पाटन/गुजरात
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ एवं अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा योग महाकुम्भ 2024 का आयोजन अयोध्या में हो रहा है। जिसमे पटेल कामीनाबेन सचिनकुमार योगाचार्य जिन्हो ने योग में मास्टर और पीएचडी और आयुष मंत्रालय से योग शिक्षक और योग थेरेपिस्ट की डिग्री प्राप्त की है । योग की पुस्तके भी लिखी है और ५ साल से नि: शुल्क योग सेवा कर रहे है। कामीनाबेन पटेल को राष्ट्रीय योग वीर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, यह अवार्ड देश भर के योग प्रशिक्षक सामाजिक संस्थाओं और योग के लिए कार्य करने वालो को महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान,स्वामी शिवानन्द सरस्वती योग शिरोमणि सम्मान, स्वामी धीरेंद्र ब्रम्हचारी योग श्री सम्मान, श्री अयंगर योग भूषण सम्मान, आदियोगी योग आइकन सम्मान, स्वामी विवेकानंद लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान की विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे।
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी जी ने बताया यह कार्यक्रम “राममय से योग मय” सार्थकता के साथ अयोध्या के श्री राम ऑडिटोरियम में 13 व 14 जून को आयोजत होगा 13 जून को देश के विभिन्न हिस्सों से आये योगार्थीयों द्वारा योगासन स्पोर्ट चेम्पियनशिप व 14 जून को योग सामाजिक कल्याण के लिए काम करने वाले योग में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले योगाचार्य प्रशिक्षकों का विभिन्न श्रेणियों में सम्मान किया जाएगा, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाली इंडोनेशिया से आश्रम गांधी पूरी सेवाग्राम के अध्यक्ष पद्मश्री अगुस इन्द्र उदयन, पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ,वेद मूर्ति पवन दत्त महराज जी के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।