
हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग आजसू पार्टी की हज़ारीबाग जिला कमिटी के द्वारा आज दिनाँक 09 जून 2024 को भगवान् बिरसा मुण्डा के शहादत दिवस पर हज़ारीबाग बिरसा चौक ( पुराना बस स्टैण्ड चौक ) स्थित अमर शहीद भगवान् बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर आजसू पार्टी के हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष सह केन्द्रीय प्रवक्ता विकास राणा के नेतृत्व में आजसू पार्टी कार्यकताओं ने उनकी प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ! अमर शहीद भगवान् बिरसा मुण्डा अमर रहे के नारों से गूँज उठा पूरा शहर !
अमर शहीद भगवान् बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य आनन्द सिंह, केन्द्रीय सदस्य विजय वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, महिला मोर्चा की संगीता बारला, सुहानी एक्का, जिला सचिव विवेक कुमार राणा, प्रमोद कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष आफताब आलम, धीरेन्द्र सिंह, नगर सचिव अविनाश कुमार, रणधीर कुमार, कटकमदाग प्रखण्ड अध्यक्ष अवध किशोर साव, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश देव, दारु प्रखण्ड अध्यक्ष राजू प्रसाद, युवा आजसू के विशाल कुमार प्रजापति, शिबू विश्वकर्मा, सूरज कुमार, रुपेश राणा, दिनेश कुमार, विजय कुमार, मो यूनुस हुसैन, मो उमर फ़ारुक़, कलाम खान, प्रेम यादव, राकेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे !