*उन्नाव*
सीडीओ दिव्यांशु पटेल
“उन्नाव की ऊर्जा ” संकल्प के साथ सीडीओ दिव्यांशु पटेल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों यथा – मिशन 1000 रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट , लक्ष्य400 पोषण वाटिका , 251 हरित ऊर्जा पंचायत , खेलो उन्नाव के तहत 80 खेल मैदान/ओपन जिम, कुपोषित बच्चो हेतु पॉवर्ड 75 सक्षम उन्नाव- के क्रम में आज सीडीओ उन्नाव द्वारा “पढ़ेगा उन्नाव बढ़ेगा उन्नाव ” मिशन में अंतर्गत पंचायतों में बनाये जा रहे 80 पुस्तकालयों में से एक ग्राम पंचायत सराय कटियान ,ब्लॉक बिछिया की लाइब्रेरी का उद्घाटन व वृक्षारोपण में उपस्थित सीडीओ दिव्यांशु पटेल, डी पी आर ओ डॉक्टर डॉक्टर निरीश चंद्र साहू,आदि अधिकारी मौजूद रहे