
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज हजारीबाग
केरेडारी। जेएलकेएम केन्द्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो के निर्देशानुसार पंचायत कमेटी विस्तार को लेकर बैठक रविवार को प्रखंड अल्पसंख्यक मोर्चा महा मंत्री मिस्टर आज़ाद के नेतृत्व में किया गया। जिसकी अध्यक्षता क़ासिम अंसारी एंव संचालन प्रवेज आलम ने किया। बैठक में पंचायत कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष आज़ाद आशिकी, उपाध्यक्ष शहबाज आलम सचिव मो0 शाहिद ,उपसचिव सोनू अंसारी कोषाअध्यक्ष नसरुद्दीन अंसारी उपकोषाध्यक्ष जाबिर अंसारी , पंचायत का संगठन मंत्री, मो0 सरफ़राज़ कार्यकारणी बब्लु अंसारी, आफताब अंसारी, मुस्ताक अंसारी, जुबेर आलम, सोयब अंसारी, रफीक अंसारी, आलम अंसारी, असलम अंसारी , रिजवी राजा इमाम, आफताब आशिकी, मो0 मेराज, मो0 सफीक, हारून रशीद, गुलाम हसन, मो0 सबिर, शाहिद अंसारी, अरशद अंसारी मो0 मेराज, इमरोज अंसारी, राही इमाम, मो0 खुर्शीद, मो0 समीम और कई लोग शामिल हुए l