पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू में संपन्न हुआ

ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन,

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू में संपन्न हुआ पांच दिवसीय आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग कार्यक्रम

 

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू में दिनांक 18 नवंबर से 22 नवंबर के दौरान पांच दिवसीय आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, सोलन द्वारा नियुक्त सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ गुंजन एवं द्वारा विभूति नई आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के मूलभूत सिद्धांतों और अनुप्रयोगों को व्यावहारिक रूप में विद्यार्थियों को समझाया ।

 

पांच दिवसीय कार्यक्रम में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) की परिभाषा, एआई के प्रकार (नैरो, सामान्य, सुपरइंटेलिजेंस), एआई के अनुप्रयोग (वाणिज्य, स्वास्थ्य, शिक्षा), मशीन लर्निंग की परिभाषा, मशीन लर्निंग के प्रकार (सुपरवाइज्ड, अनसुपरवाइज्ड, रीनफोर्समेंट लर्निंग), मशीन लर्निंग के अनुप्रयोग (छवि पहचान, भाषा प्रसंस्करण, डेटा विश्लेषण), पाइथन की परिभाषा, पाइथन के प्रकार (पाइथन 2.x, पाइथन 3.x), पाइथन के अनुप्रयोग (वेब विकास, डेटा विश्लेषण, मशीन लर्निंग), पाइथन कोडिंग की मूल बातें पाइथन कोडिंग के उदाहरण (डेटा प्रसंस्करण, फ़ाइल प्रबंधन), पाइथन कोडिंग के अनुप्रयोग (ऑटोमेशन, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन) विषयों पर चर्चा की और विद्यार्थियों ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, और पाइथन प्रोग्रामिंग के मूलभूत सिद्धांतों और अनुप्रयोगों को समझने में सफलता प्राप्त की।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्राचार्या आशा चौधरी ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, सोलन का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने दैनिक जीवन में एआई को प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम का सफल आयोजन में

स्नातकोत्तर शिक्षक विपिन रमोला एवं सुनील कुमार की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment