
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली एआरटीओ श्यामलाल ने ऑटो रिक्शा यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन के साथ कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बैठक कर सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ भी दिलाई गई।प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। यह पखवाड़ा 2 से 16 अक्तूबर तक चलेगा। तीसरे दिन शुक्रवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) श्यामलाल ने ऑटो रिक्शा यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन के साथ कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बैठक कर सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ भी दिलाई गई। इसके बाद बस, ऑटो, ई-रिक्शा, ट्रक, बाइक आदि वाहन चालकों को जागरूक किया। एआरटीओ (प्रवर्तन) श्यामलाल ने बताया कि आगामी त्योहारों पर यात्रियों का आवागमन ज्यादा रहेगा। जिनको सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए यूनियन से चर्चा की गई। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर उनके वाहन पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। जिससे रात्रि में होने वाली घटनाओं में कमी लाई जा सके।