अमरनाथ तीर्थ यात्रा में फसे यात्री के लिए आपातकालीन सूचनाएं जारी।
संवाददाता मोहित सैन मथुरा।मथुरा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पाण्डेय ने अवगत कराया है कि अमरनाथ तीर्थ स्थल में दिनांक 08 जुलाई को बादल फटने की घटना से घटित आपदा की परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद मथुरा के श्रद्धालु व यात्रीगण जो अमरनाथ तीर्थ यात्रा में फसे है, .
उनके अभिभावक/ परिजन उनका विवरण निर्धारित प्रारूप में भरकर सूचना जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण कार्यालय, कलेक्ट्रर के 24 घंटे व्हाट्सएप नंबर आपदा विशेषज्ञ 9690466606 तथा ईमेल आईडी ddmamat07@gmail.com पर सूचना दे सकते है।