इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह
के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान छिदबना मोड़ से शाकुम्भरी विहार आवास विकास की और जाने वाले रास्ते से एक ऐसे शातिर वाहन चोर तैय्यब पुत्र निसार निवासी कस्बा नकुड को एक चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार, किया जिसने वाहन चोरी की घटनाओं से शहर से लेकर देहात तक जनता में दहशत का माहौल बना रखा था,जिसे आज इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम ने चोरी की बाईक के साथ पकड़ लिया।और यही नहीं इंस्पेक्टर सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी गौरव त्यागी पुत्र देववृत्त त्यागी निवासी न्यू आवास विकास कालोनी,शिव विहार को किया गिरफतार।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रामबीर सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए सरसावा क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे यमुनानगर हरियाणा फरार हुए सलमान खान पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम बीबीपुर थाना बुढ़िया यमुनानगर हरियाणा को बीबीपुर में दबिश देते हुए बीबीपुर से ही किया गिरफतार।इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह एवम श्याम सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से वाहन चोरी के मामले में अक्तूबर माह से फरार चल रहे एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले वाहन चोर आलम पुत्र फैजान निवासी ग्राम सिम्भालका जुनारदार को चेकिंग के दौरान सिम्भालका जुनारदार पुलिया के पास से एक नाजायज चाकू के साथ के साथ किया गिरफतार।जबकि
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम निरीक्षक राधेश्याम, उपनिरीक्षक जसवीर सिंह एवम राजेंद्र सिंह ने घर से बाना बताए कहीं चले गए एक नाबालिग बच्चे को पुलिस टीम सकुशल बरामद कर,किया उसके परिजनों के हवाले।आपको बता दे,कि पुलिस टीम ने इस बच्चे नितिन पुत्र सुधीर निवासी ग्राम उमरीकला को सकुशल बरामद करने में कड़ी मेहनत की,तब कही जाकर इस बच्चै का पता लगाया गया।अपने बच्चे को सकुशल देख बच्चे के परिजनों ने किया पुलिस टीम का धन्यवाद अदा।इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना रामपुर मनिहारान के सब इंस्पेक्टर आनन्दपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ छापेमारी करते हुए एक शातिर वारंटी चरण सिंह पुत्र मुल्ला निवासी ग्राम जगरौली को किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़