पटियाली कासगंज राहुल तिवारी
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्री सौरभ कुमार जी के निर्देश पर मंण्डल अध्यक्ष श्री रामनरेश सिंह चौहान की मौजूदगी में बर्ष 2025 की इकाई का गठन किया गया ।जिसमें अनूप चौहान को पुन: जिलाध्यक्ष विशाल श्रोत्रिय को महासचिव,डॉ.जय चंद एवं दिलीप सक्सेना को उपाध्यक्ष तथा केशव उपाध्धाय एवं रामेश्वरम गौतम व विपिन कुमार को जिला सचिव उवेद अली को संगठन मंत्री तथा नारायण प्रताप सिंह को पुनः कोषाध्यक्ष चुना गया।इसके अलावा पटियाली तहसील अध्यक्ष पद पर पुनः राहुल तिवारी को चुना गया।सहाबर तहसील पर मुशीर अहमद को पदेन सदस्य चुना गया।तथा मंण्डल कमेटी के लिए पांच तथा प्रदेश कमेटी के लिए तीन पत्रकारों के नाम चयनित किए गए।इसके बाद जिले की कमेटी का विस्तार करके 30 जनवरी तक प्रदेश कार्यालय को प्रेसित करेंगे।मण्डल अध्यक्ष रामनरेश चौहान ने सभी सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई अंत में जिलाध्यक्ष ने सभी आंगुतको का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर रंजीत राय,जयचंद,सचिन दुवे,राजीव कुमार,विपिन कुमार,नारायण प्रताप सिंह ,मुशीर अहमद,रामेश्वरम गौतम,जयप्रकाश,केशव उपाध्याय,सतीश चंद्र ,अनुज दीक्षित,सौरभ कुमार,अवधेश कुमार,उवेद अली,अंतोष,लव कुमार तहसील उपाध्याक्ष सौरभ कुमार,राशिद अली,सहित अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहे। लव कुमार पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ तहसील संवाददाता पटियाली से कैमरा प्रसाद सौरभ कुमार के साथ