सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सदर ब्लाक अंतर्गत सेहुआं नईबाजार रावटसगंज सोनभद्र मे आज से बिगत वर्ष कि भांति इस वर्ष भी राम कथा प्रारम्भ हुई कथा में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने रामकथागंगा मे डुबकी लगाई !
कथा मे शास्त्री जी के द्वारा भरत चरित्र का वर्णन करते हुए यह बताया गया की मनुष्य को जीवन में अहंकार नही करना चाहिए और अगर अहंकार करना है तो एक ही अहंकार करो
अश अभिमान जाईजनु भोरे , मै सेवक रघुपति पति मोरे
मै भगवान का सेवक हुं और भगवान मेरे स्वामी स्वामी है
कथा मे मौजुद सैकड़ो की संख्या मे सभी श्रोता कथा मे भावबिभोर रहे
यज्ञाचार्य सौरभ भरद्वाज ने बताया कि कथा प्रतिदिन सायं ३ बजे से सुरु होगी और सायं ६ बजे तक राष्ट्रीय प्रवक्ता पं0 गोबिन्द शास्त्री जी के द्वारा सुनाई जायेगी