
चित्तौड़ गढ़
संवाददाता सुरेश शर्मा
गंगरार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक प्रकरण में अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधिच नेचतागा कि 2 अप्रैल 2025 को प्रार्थी आकाश पुत्र सीताराम ठोबरे उम्र 30 साल निवासी एन 11 के 27/2 नवजीवन कॉलोनी हडको औरांगाबाद हाल निवास नई आबादी पुठौली पुलिस थाना गंगरार ने रिपोर्ट पेश की कि 1 अप्रैल 25 के रात्रि को वह किराये के मकान पुठोली पर सोया हुआ था। उस रात्रि 2 एएम बजे किराए के मकान के बाहर से आवाज आई और गेट खुलवाया। कमरे के चाहर चार आदमी खड़े थे। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गाड़ी में बिठा कर अपहरण कर लिया। इस दौरान 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी और
नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। रास्ते में आकाश कार से कूद गया और मेरी कार को वहां से लेकर चले गए। सुवानिया रोड पर गाडी नं एमएच 20 जीक्यू 4001 को एक बिजली के पोल को टककर मारकर
गाडी को खड्ढे में गिरा दिया।
रिपोर्ट के अनुसार अपहरण करने वाले आरोपी देवेन्द्रसिंह, अभिषेक भाटी, अनुरागसिंह, राहुल खटीक निवासी पुठोली के थे। गंगरार थानाधिकारी डीपी दाधिच अनुसंधान
अधिकारी एएस आई देवीसिंह, हैड कांस्टेबल मंजीतसिह, कांस्टेबल बलवीरसिंह, हरभानसिह की टीम का गठन किया। संदिग्ध स्थानों पर दचिश के दौरान 3 अप्रैल को घटना में शामिल आरोपी अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश भाटी उम्र 24 साल और देवेन्द्र सिंह उर्फ बिटदु पुत्र भंवरसिह गहलोत उम्र 24 साल निवासीयान नई आबादी पुठौली पुलिस थाना गंगरार को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। घटना में शामिल अन्य दो नामजद आरोपी राहुल पुत्र भैरूलाल खटीक व अनुराग सिंह पुत्र भंवरसिंह गहलोत निवासीयान पुठोली को तलाश जारी है। आरोपी राहुल खटीक व अनुरागसिंह की तलाश में संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।