
खबर सहारनपुर से
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव को दोनों गुटों के उम्मीदवारो ने किया नामांकन.
सहारनपुर: सहारनपुर अधिवक्ता बार एसोसिएशन के चुनाव को दोनों गुटों के उम्मीदवारो ने अपने अपने नामांकन जमा किए।
20 दिसम्बर को होने वाले वार्षिक चुनाव में मतदाता 11 सदस्य कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे, जिसमें एक पद अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ट उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, दो पद संयुक्त सचिव, दो पद वरिष्ठ सदस्य गवर्निंग कोंसिल, दो पद कनिष्ठ गवर्निंग कौंसिल के हैं। ठाकुर विशंभर सिंह गुट के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अभय सिंह सैनी, महासचिव अजय कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतू नमित कुमार जैन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतू विपिन कुमार(चौधरी) सहसचिव आशीष शर्मा(मोंटी)मौ0 नौशाद
कोषाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह,
सीनियर गवर्निंग कौंसिल श्रीमती निशा शर्मा, रामकुमार जूनियर गवर्निंग कौंसिल पद हेतू दीपक तिवारी, इसरार अहमद ने अपना नामांकन किया। उधर पंजाबी समाज से जुड़े अधिवक्ताओं की एक सभा अनिल मदान एडवोकेट के संयोजन में की गई। जिसमें पंजाबी समाज के अधिवक्ताओं ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए विशंभर सिंह ग्रुप को अपना समर्थन एवं सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
वही दूसरे गुट
प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच से अध्यक्ष पद पर जयवीर सिंह पुंडीर, महासचिव पद पर धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मुंतजिर अली, उपाध्यक्ष कनिष्ठ के लिए सोनिया, सचिव के लिए सुमुख रागनी व अमरेश, कोषाध्यक्ष के लिए मोहम्मद मसरूर मलिक, सीनियर गवर्निंग काउंसिल के पदों पर सुभाष चंद गुप्ता, माया शर्मा, जूनियर गवर्निंग काउंसिल के पदों पर नवल किशोर व बाबूराम ने भी अपना नामांकन किया। इनमें अधिवक्ता साधु सिंह चौहान ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़