चित्तौड़ गढ़
संवाददाता सुरेश शर्मा
दो पत्नियों के कारण हुए विवाद में तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए
गंगरार / उपखंड मुख्यालय पर गंगरार स्टेशन गांव में शनिवार दोपहर दो प ियों के कारण हुए विवाद में तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। प्रारंभिक रुप से सामने आया कि एक पक्ष द्वारा पति-पी के बीच चल रहे विवाद में समझाईश के लिए पहुंचने पर कुछ व्यक्तियों द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे बीच बचाव में आए दो युवकों सहित पहले पक्ष का एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। इसके साथ ही कुछ महिलाओं को भी चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार जफर अब्बास मंसूरी पिता हकीम मंसूरी निवासी गंगरार स्टेशन की दो पां। यां बताई जा रही है। जिसमें से रुबिना पुत्री हारुन खान निवासी उदयपुर के साथ उसका विवाद चल रहा था। इस संबंध में शनिवार दोपहर वह उसका भाई
अब्दुल कादिर, वसीम खान, शहनाज पी
हारुन खान आदि वार्ता के लिए जफर के घर गंगरार पहुंचे। जहां दोनो पक्षों में विवाद हो गया। इस संबंध में जफर की मां समजीदा बानू की ओर से गंगरार थाने में दी शिकायत में बताया कि शनिवार दोपहर वह अपनी बहु, छोटे पुत्र के साथ घर में थीं। इसी दौरान उदयपुर निवासी अब्दुल कादिर, वसीम खान, रुबिना नाजू, शहनाज आदि चाकू-तलवार लेकर दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गए और हम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव में आफताब उर्फ अकरम पिता निजाम मोहम्मद और चोद उर्फ रफीक मोहम्मद पिता इकबाल हुसैन पर हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए। रिपोर्ट में बताया गया कि हमलावर जाते-जाते महिला के सोने का मंगलसूत्र व कान के सोने के टोपस भी लुट कर ले गए। घटना की सूचना
मिलने पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची
और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां से उन्हें चित्तौडगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर चिकित्सालय में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इधर जिला चिकित्सालय में गंभीर घायल अवस्था में पहुंचे अब्दुल कादिर को भी प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। चिकित्सालय में उसके परिजनों ने बताया कि रुबिना के साथ जफर ने कुछ माह पूर्व धोखे से दूसरा विवाह कर लिया था। कुछ समय बाद से ही वह उसे छोडकर पूर्व परी के साथ रहने लगा। इस संबंध में जफर के कहने पर वह समझौता वार्ता के लिए गंगरार गए थे। जहां उन पर हमला कर दिया गया। आपसी संघर्ष में रबिना को भी चोटें आई हैं। इस संबंध में गंगरार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। गंगरार थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।