ऑपरेशन मुस्कान के तहत सिरोल पुलिस की कार्यवाही

ग्वालियर। 19.01.2025 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में कल दिनांक 18.01.2025 को थाना सिरोल क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग विकास बाथम पुत्र रामचंद्र बाथम निवासी रमुआ कालोनी जो घर से स्टार्टर ठीक कराने के लिए मुरार जाने की कह कर निकला था, जो घर नही पहुँचा, जिसके गुम होने की सूचना थाना सिरोल पर प्राप्त हुई। उक्त नाबालिग लड़के के गायब होने की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त नाबालिग लड़के के गुम होने की सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा थाना सिरोल पुलिस को तत्काल गुमशुदा नाबालिग बालक की पतारसी कर शीघ्र सकुशल दस्तयाब कराने हेतु निर्देशित किया गया।

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया के द्वारा थाना बल टीम को उक्त गुमशुदा नाबालिग लड़के की पतारसी कर उसे दस्तयाब करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के पिता रामचंद को साथ में लेकर रात में ही सम्भावित स्थानों तथा रेलवे स्टेशन पर लगातार तलाश की गई और आसपास एवं अन्य स्थानों के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये। थाना सिरोल पुलिस की सजगता व त्वरित कार्यवाही से उक्त गुमशुदा लड़के को अपराध कायम करने से पूर्व ही सूचना के चन्द घण्टें के भीतर ही सकुशल दस्तयाब कर लिया। पुलिस द्वारा गुमशुदा लड़के से पूछताछ की गई तो गुमशुदा नाबालिग ने बताया कि वह स्टार्टर अपने पड़ौस की दुकान पर ही ठीक करने के लिए डाल कर घूमने के लिए ऑटो से मुरार होते हुए स्टेशन चला गया था और रात में वहीं बाहर सो गया था। पुलिस द्वारा गुमशुदा लड़के के परिजनोें को बुलाकर नाबालिग लड़के को सुपुर्द किया गया। परिजनोें ने नाबालिग गुमशुदा लड़के के मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए थाना सिरोल पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की है।

 

*सराहनीय भूमिकाः*- उक्त नाबालिग लड़के को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक नंदराम, प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा,प्रधान आर मुकेश, आर महेश, आर चरण सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment