इंडियन न्यूज श्री गंगानगर संवाददाता पवन कुमार जोशी
*सीमावर्ती एरिया के गांवों में भारी बरसात से सैंकड़ो मकान ध्वस्त*
*प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा मौका मुआयना नहीं करने से ग्रामीणों में भारी रोष*
रायसिंहनगर (श्री गंगानगर)
सीमावर्ती इलाकों में पिछले चार दिनों से हुई भारी बरसात से खाटा 37पीएस ,40 पीएस लखाहाकम में सैंकड़ो कच्चे मकान ओर कुछ पक्के मकान भी गिर गए
खाटा निवासी विरेंन्द्र भादू ने बताया कि गांव में पानी भरने से 24 ,25 मकान पूरी तरह गिर गए और अनेक दीवारें गिर गयी और अभी धूप निकलने के बाद जिन मकानो में दरारे आई हुई है उनका ओर भी नुकसान होने का अंदेशा है अनेक लोगो का सामान ओर पशु चारे का बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ
गांव में 4 ,5 मकान तो पूरी तरह से ध्वस्त हो गए है लोग एक दूसरे के घरों में शरण लिए हुए है ग्रामीण विरेंन्द्र भादू, बुधराम जगदीश ,बृजलाल, कानाराम श्रवण नाई , रामकुमार, श्रीराम वाल्मीकि सहित अनेक लोगो के मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए
ग्रामीणों में रोष है की sdm साहब पँचायत समिति में सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नही पहुंचा है ग्रामीणों की मांग है की जल्द से जल्द कोई अधिकारी आये और प्रशासन से भी मांग है राज्य सरकार से आपदा राहत कोष से इनको उचित मुआवजा दिलाएं