नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने
बिजली विभाग की गलतियों की वजह से कभी भी हादसा होने की तक्कर पर है।
हजारीबाग:इचाक प्रखंड के अंतर्गत के लगभग 2 से 3 किलोमीटर के आसपास जाने वाली रोड जो की खुटर पंचायत के अंतर्गत कई घर जो खेतों के किनारे और रोड से 300 मीटर की दूरी पर बनी हुई है उनमें न बिजली न बिजली के खंभे किसी तरह गांव वालों ने मिलजुल कर खंबे के सहारे से बिजली को लाया गया है जो कि कभी भी आंधी तूफान बारिश में गिर जाता है और उसकी वजह से कई बार हादसा हो चुका है कई जानवर की मौत हो चुकी है लेकिन बिजली विभाग को हमने कई बार आवेदन दिए हैं पर इस पर कोई अमल नहीं किया गया है आज भी लगातार बारिश होने की वजह से कहीं-कहीं तार हमर गिर गया है कहीं झुक गया है जैसे तैसे हम हल्का सा जमीन से ऊपर की ओर रखे हुए हैं लेकिन हादसा दस्तावेज दिए बैठा है और हम यह नहीं चाहते कि बिजली विभाग की लापरवाही इसकी वजह से किसी जानवर या किसी व्यक्ति का हादसा होने का संभावना बन रहे इसलिए हम बिजली विभाग से आगरा करते हैं कि जल्द से जल्द इस कार्रवाई को अमल करें और यहां पर खंभे देने का प्रयास करें जो की सुरक्षित के लिए एक बहुत बड़ा योगदान रहेगा।