मामला दर्ज:वन विभाग ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक किया जब्त

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

मामला दर्ज:वन विभाग ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक किया जब्त

चरही (हजारीबाग)।वन विभाग की टीम ने कुज्जू रेंजर बटेश्वर पासवान के नेतृत्व में चरही थाना क्षेत्र मे अवैध कोयला लदा एक ट्रक को जब्त किया। इसमें लगभग 40 टन कोयला लदा जब्त ट्रक को मांडू वन विभाग कार्यालय परिसर में रखा गया है। इस मामले मे ट्रक (जेएच 02 एवी 3251)और वाहन मालिक सुनील कुमार सिंह पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले मे किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई है। अवैध कोयला कारोबार से जुड़े अन्य लोगों पर भी छान बीन जारी है।
मांडू वन क्षेत्र अंतर्गत चरही थाना क्षेत्र के इंद्रा मल्हार टोली मे शनिवार देर रात को एक ट्रक में अवैध कोयला लदे होने की गुप्त सुचना वन विभाग को मिली। सूचना के आधार पर एवं वरीय अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर यह कामयाबी हासिल किया। इधर वन विभाग की कार्रवाई से कोयला माफिया में हड़कंप है। मौके पर वनरक्षी शैलेंद्र कुमार प्रभारी वनपाल, सुनील कुमार, विकाश उरांव, शिकारी हेंब्रम, संजय कुमार महतो, निलेश पोद्दार, अजय कुमार, दिलीप कुमार समेत कई वन कर्मी शामिल थे।

अवैध कोयला लदा ट्रक दलदल में फंसा, निकालने के लिए लगी तीन क्रेन*
अवैध कोयला लदा ट्रक लोडिंग स्थल पर ही दलदल में घंटों फंसा रहा। ट्रक को निकालने के लिए वन विभाग के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। तीन क्रेन के सहारे ट्रक को दलदल से निकाला गया। उक्त स्थल पर कई टन अवैध कोयला का भंडारण अभी भी मौजूद है। हालंकि वन विभाग के द्वारा लोडिंग प्वाइंट से एक वजन कांटा (तराजू) जब्त किया गया है। इस दौरान प्रशासन समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।

*वन विभाग चुस्त, चरही थाना सुस्त, कौन है अवैध कोयला कारोबार का मास्टर माइंड*
अवैध कोयला कारोबार को रोकने के लिए वन विभाग हमेशा तत्पर रहती है। विगत वर्ष भी इसी स्थान पर रामगढ़ डीएफओ नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर आधी रात को छापेमारी की गई थी। जिसमें तस्करों ने वन कर्मी के आंख पर मिर्ची का पाउडर फेंक कर भागने में सफल रहे थे। जबकि चरही पुलिस की सूचना दिए जाने के बाद काफी विलंब से उक्त स्थल पर पहुंची। वन कर्मियों ने बताया कि रविवार को हुई छापेमारी की सूचना पुलिस को दी गई परंतु काफी विलंब से पहुंची।
जानकर बताते हैं कि यह कोयला का दल अवैध कारोबार पिंटू सिंह के द्वारा संचालित किया जा रहा था। कोयला 2 रूपये किलो स्थानीय लोगो से खरीदकर बिहार और यूपी के मंडियों में 10 से 15 रूपये किलो बेचा जाता है। इस तरह कोयला तस्कर सस्ता कोयला खरीदकर चांदी काट रहे हैं।

Leave a Comment