Follow Us

नवोदय वंशाचार्य पंथ श्री हजूर उदित मुनि साहब का आज सुर्य नगरी जोधपुर में आगमन हुआ

नवोदय वंशाचार्य पंथ श्री हजूर उदित मुनि साहब का आज सुर्य नगरी जोधपुर में आगमन हुआ

स्थान महाराजा होटल बनाड़ रोड जोधपुर
सूर्य नगरी जोधपुर में नवोदय वंशाचार्य परम पूज्य पंथ श्री उदय मुनि नाम साहब का रात्रि 11:30 पर आगमन महाराजा होटल बनाड़ रोड महेंद्र जी भाटी निवास स्थान पर हुआ जहां भाटी साहब के यहां पूरे परिवार और आसपास से आए हुए संत साधु व कडियार वह बच्चे महिलाएं द्वाराभव्य स्वागत किया गया साथी सदगुरु कबीर स्वरूप उदित मुनि नाम साहब मिशन यात्रा जोधपुर पहुंची महेंद्र जी भाटी के निवास स्थान पर साधु संतों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई रात्रि में वह ठहरने की व्यवस्था भी की गई जो जोधपुर के बाहर से आने वाले साधु संतों के लिए और वहां के स्थानीय संत साधुओं के लिए रखीं गई
मैं मेरी जानकारी के अनुसार बता दूं कि 16वें वंशाचार्य पेंट श्री हजूर उदित मुनि नाम साहब का प्रथम बार जोधपुर सूर्यनगरी में आगमन हुआ कबीर धर्मदास वंशावली मिशन कबीर नवोदित यात्रा आप सभी को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि 16वें वंशाचार्य पंथ श्री उदित मुनि नाम साहब द्वारा चलाए जा रहा है कबीर धर्मदास वंशावली मिशन कबीर यात्रा का शुभारंभ जोधपुर में आज दिनांक 5 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है आप सभी भक्तगणों से निवेदन अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर साहब के दर्शन बंदगी का लाभ उठाएं
मैं आपको बता दूं उदित मुनि नाम साहब के द्वारा बताया गया संदेश उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हैं आपको स्वार्थ और अहंकार से मुक्त करवाना साहब ने तो कभी हमें अहंकार करने के लिए नहीं कहा स्वार्थ बनने के लिए नहीं कहा फिर भी हम अहंकार को नहीं छोड़ते हुए स्वार्थ को नहीं छोड़ते हैं हम कहते हैं कि हम सब के भक्त हैं कैसे भक्त हैं हम और ऐसी भक्ति से हमें क्या मिलेगा आप लोग सब को अपने घर बुलाना चाहते हैं सोचते हैं कि सब हमारे घर आ जाएंगे तो हमारी परेशानी ठीक हो जाएगी हमारे बिजनेस चलने लगेगा आप लोग कहते हैं कि सब हमारे परिवार पर बाल बच्चों पर कृपा दृष्टि बनाए रखिए यह सब स्वार्थ है और साथ बताया कि उसके लिए आपको शांत होना पड़ेगा और मौन होना पड़ेगा खुद से चिंतन मनन करना पड़ेगा किसी और से बात करने में समस्या का हल नहीं होता बस समस्या टल जाती है तो खुद से बातें कीजिए आपको अपनी समस्या का हल मिल जाएगा और सदगुरु कबीर साहब ने आगे का की जो सस्ता गुरु होता है वह कभी अपने से ज्ञान नहीं देता है वह गुरु के अंदर ज्ञान होता है उसे निकालकर ग्रहण करने वाला शिष्य भी होना चाहिए जैसे कि सदगुरु कबीर साहब के अंदर भी ज्ञान का अर्थात सागर था जिससे धनी धर्मदास साहेब जी ने भर लिया ग्रहण किया गया कबीर नवोदय यात्रा का अर्थ है सदगुरु कबीर साहब की शिक्षाओं के नए उदय का सफर कबीर नवोदय यात्रा सिर्फ भौतिक यात्रा नहीं बल्कि आंतरिक यात्रा आध्यात्मिक यात्रा भी हैं यह शब्द विकास और खोज की प्रक्रिया को भी दर्शाता है यह विशेष रूप से कबीरपंथी युवाओं के बीच जाकर उनमें भक्ति और ज्ञान का नया उद्देश्य करने और कबीर पंथ को मजबूत करने पर केंद्रित हैं यह यात्रा अपने अंदर झांकने का समाज को समझने और एक बेहतरीन कल के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है और यह यात्रा सदगुरु कबीर साहब की शिक्षाओं को नए दृष्टिकोण से देखने और उन्हें वर्तमान समय में लागू करने का प्रयास है यह एक नए आध्यात्मिक जागरण की शुरुआत का संकेत देता है जो कि कबीर साहेब के विचारों से प्रेरित होता है और युवाओं को जगाने का संकल्प रहेगा आज जोधपुर की सूर्य नगरी में सदगुरु कबीर स्वरूप उदित मुनि नाम साहब का आगमन हुआ जहां 6 अगस्त को कबीर पंथी समाज के वंश गद्दी से जुड़े हुए उन कबीर पंक्तियों के घर आज हजूर उदय मुनि नाम साहब का आगमन होगा
इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर भोलादास भील रामपुरा (राजस्थान)

Leave a Comment