बीजेपी नेता की महेश दाल मिल पर प्रशासन का छापा
कार्यवाही में लीपापोती के लग रहे आरोप
नेताजी के यहाँ पहले भी पड़ चुके है छापे
सागर/मोती नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भाजपा नेता की दाल मिल पर छापा मारकर प्रशासन ने वहां उतर रहे पीडीएस के 75 बोरा चना को जप्त किया है। एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि मोती नगर थाने के पास भाजपा नेता महेश साहू की दाल मिल पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का बैनर लगा ट्रक से चना उतरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मिल पर दबिश दी गई । जहां ट्रक से चने को उतारा जा रहा था। ट्रक में कुल 175 बोरा चना मिला है कार्रवाई में फूड और मंडी के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे। व्यापारी का कहना है कि यह चना उसने मंडी से खरीद कर लाया था एसडीएम ने बताया कि शनिवार को मंडी में खरीदे गए चने के स्टॉक की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौर तलब है कि इस भाजपा नेता के गोदाम और मिल पर इसके पहले भी पीडीएस का कई क्विंटल गेंहू चावल चना मिल चुका है। यह भाजपा नेता सरकारी राशन बाज़ार में खपाने के लिए जाने जाते है।
लोकेंद्र रावत
