कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनबरसा में जमीनी विवाद में सोमवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। वहीं मंगलवार को एक पक्ष की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
इंडिया टीवी ब्यूरो चीफ राजेश मौर्य कुशीनगर
मृतका की बेटी ने दूसरे पक्ष के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को ग्राम सभा सोनबरसा निवासिनी खियाली की 80 वर्षीय पत्नी घेघनी देवी की इकलौती बेटी बागमनी से गांव के ही दूसरे पट्टीदारों से जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी।
इसके बाद बागमनी ने आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद में गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की। इसमें उनकी 80 वर्षीय मां घेघनी देवी भी बुरी तरह से घायल हो गई थीं। उनकी मां की तबियत मंगलवार की भोर में बिगड़ गई और आनन-फानन में सिसवा सीएचसी ले जाने की तैयारी हो रही थी कि इसी बीच उनकी मौत हो गई। मृतका की बेटी बागमनी पत्नी पूजन ने आरोप लगाया है कि जमीन की पुरानी रंजिश के चलते विपक्षियों ने उनकी मां पर हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर रूप से अंदरूनी चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक कोठीभार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट कुशीनगर जनपद क्षेत्र में हुई थी। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामान्य मौत की पुष्टि हुई है। घटना को लेकर अभी तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।