रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के
मुबारिकपुर में गैर-संचारी बीमारियों के लिए शिविर आयोजित लूपिन फाउंडेशन और राजस्थान सरकार के तत्वाधान मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारिकपुर में बीपी शुगर सांस अस्थमा दमा आदि रोगियों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 115 मरीजों की निःशुल्क जांच कर निःशुल्क दवा वितरित की गई इस दौरान बदलती जीवन शैली के कारण होने वाले स्वास्थ्य दुष्प्रभावो के प्रति जागरूकता बढ़ाने के विशेष सत्र भी आयोजित किया गया. ग्रामीणो ने शिविर को नियमित करने की मांग भी राखी. जिसमे मरीज को स्वस्थ दिनचर्या अपनाने की जानकारी दी गई इस दौरान लूपिन फाउंडेशन के जिला प्रबंधक रवि दाधीच कार्यक्रम अधिकारी दीनबंधु पालीवाल डॉ. दिनेश कुमार शिविर संचालक राहुल जांगिड़ एनम मनीषा प्रजापत ई सी जी तकनिशियन रविता चौधरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुबारिकपुर के नर्सिंग अधिकारी धर्मपाल जांगिड़ व पूरा मोबाइल मेडिकल वेन टीम स्टॉफ आदि मोजूद रहे । इस मौके पर मिरचंद. कैलाशचंद. पिंटूराम. तैयब हुसैन. बंटू देवी. मंजूदेवी. रामफल. गीता देवी. जरीनाबानो. फजरीबानो. प्रवीणकुमार. नारायण सिंह. जुनैद खान. आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट अजय भारद्वाज अलवर राजस्थान.