रैणी अलवर
अशोक कुमार मीना
राजगढ़।कोरटेवा एग्रीसाइंस सीड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किसान गोष्ठी राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव धामरेड ब्लाक में आयोजित की गई। गोष्ठी में शामिल 70 किसान, कोरटेवा एग्रीसाइंस सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय अधिकारी गिरीश शर्मा क्षेत्र प्रतिनिधि अक्षय कुमार यादव और सुनील चौधरी क्षेत्र डिस्ट्रीब्यूटर मामोडिया बीज भण्डार के प्रोपराइटर अशोक कुमार मामोडिया मौजूद रहे।
गोष्ठी के दौरान पायोनियर कंपनी के अधिकारी गिरीश शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस की किसानों को हार्दिक बधाई दी और किसानों के साथ में किसानों की खेती में हुए विस्तार,विकास, परिवर्तन पर बातचीत की । कंपनी द्वारा कुछ किसानों को साफा पहनाकर सम्मानित किया। ऐसी किसान गोष्ठी का आयोजन कोरटेवा एग्रीसाइंस के द्वारा गांव में किसानो के साम्मान में आयोजित किया जा रहा है।