जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (अवध गुट) अराजनैतिक मंडल अध्यक्ष वाराणसी विनोद कुमार मौर्या के नेतृत्व में किसानों गरीबों मजदूरों की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपाा
आप को बताते चलें कि पंचायत की अध्यक्षता शरद चंद तिवारी एवं राम आसरे पटेल (जिला अध्यक्ष) तथा प्रतिनिधि विनोद कुमार मौर्य मंडल अध्यक्ष वाराणसी ने कियाl
1- नगर एवं गांव पंचायत में घूम रहे छुट्टा पशुओं को गौशाला में भेजा जाएl
2- यूरिया ना मिलने की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए जिससे किसानों की समस्या दूर होl
3- ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की जाए गरीब पात्रों को जांच करके उनको आवास दिया जाएl
4- गरीब मजदूरों के जमीन को भूमाफिया से मुक्त कराया जाएl
5- किसानों को धान की बिक्री में व्याप्त धांधली को समाप्त किया जाएl
6- छुट्टा जानवर पर रोक लगाई जाए प्रत्येक ग्राम सभा में जो चारागाह है उस पर अवैध कब्जा हटाया जाए जिससे किसानों की फसलों को भारी क्षति हो रही है उससे निजात पाई जाएl
7- सभी न्याय पंचायत मे जूनियर तक के कृषि विद्यालय खोला जाएl
8–मिट्टी की जांच सभी ब्लॉक पर कराई जाएl
9- गांव पंचायत में ग्राम सभा में बंजर भूमि से अवैध कब्जा हटाकर गरीब असहाय को पट्टा दिया जाएl
10- जंगी रोड चौराहा से दमोह तक टूटी हुई सड़क को मरम्मत कराया जाएl
. उक्त अवसर पर जहांगीर अंसारी शरद चंद्र तिवारी ,अरविंद कुमार, इंद्रजीत पटेल ,शेषनारायण, राजेश कुमार मौर्या ,दीनानाथ गौतम ,लक्ष्मी शंकर ,मुनक्का ,रामाश्रय पटेल, सुशील कुमार मौर्या ,रवि कुमार मौर्या ,भरत लाल यादव, राज कुमार मौर्या ,सीमा पाठक ,शर्मिला पटेल, लालती पटेल ,राज देंई ,संगीता मौर्या ,नीतू गौतम, चंपा पटेल ,मुलई प्रजापति, दुर्गावती प्रजापति, सुदामा पटेल ,सहित् तमाम किसान भारतीय यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे l
जौनपुर मड़ियाहूं से पत्रकार शादाब अंसारी ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट