रैणी अलवर( अशोक कुमार मीना)
रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पाली में रविवार को सम्मान समारोह एवं एकता मिलन व पद दंगल का आयोजन हुआ सम्मान समारोह व एससी एसटी जाति के जिला महासचिव बनाने के उपलक्ष में मनीष बौहरा ने पहले दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद आए हुए अतिथियों का फूल माला पहनाकर व साफा बांधकर सभी का सम्मान किया गया व स्थानीय पद पार्टी डोरोली रामसिंह मीणा महर के द्वारा धार्मिक कथाओं को अपने लहज़े से सूनाया जिसमें मुख्य अतिथि राहुल मीणा अलेई,नरेंद्र मीणा,राकेश बैरवा कांग्रेस नेता,रामराज मीणा,SC/ST अध्यक्ष,महेंद्र कुमार,भागचंद बैरेर,रैणी प्रधान मीरा मांगेलाल मीणा,भगवान सहाय बैरवा व मंच संचालन लेखराज सांवरिया ने किया व हजारो की संख्या में महिला-पुरुष सहित समस्त ग्रामवासी व अन्य साथीगण मौजूद रहे मीडिया को यह जानकारी एस टी. एस सी महा सचिव मनीष बौहरा के द्वारा दि गई|