औरंगाबाद में आयोजित शालेय विभागीय वुशु खेल प्रतियोगिता में संत जनाबाई महाविद्यालय गंगाखेड़ की छात्रा ने शानदार जीत हासिल की है।
संत जनाबाई कॉलेज गंगाखेड की 12वीं विज्ञान शाखा की छात्रा दर्शना हनुमंत ब्याळे ने शालेय विभागीय वुशु प्रतियोगिता में 52 से 56 किलोग्राम वजन गट में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पात्रता प्राप्त कि है, जिसके कोच संत जनाबाई महाविद्यालय के खेल विभाग के चैतन्य पाळवदे सर है।
कुछ ही दिनों में प्रशिक्षण पूरा कर इस छात्रा ने महाविद्यालय के खेल विभाग में जीत का एक और कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसके कारण गंगाखेड और गंगाखेड परिसर के लोग इस पर काफी गर्व महसुस कर रहे हैं।
इंडियन टीव्ही न्यूज के लिये रिपोर्टर प्रेम सावंत की रिपोर्ट