मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर परभणी जिला सूचना कार्यालय ने मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम में परभणी जिले के योगदान को याद करने के लिए विशेष कार्यक्रम ‘गाथा मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम की ‘ का आयोजन किया है। इसमें रविवार 15 जनवरी 2023 को मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम में परभणी जिले के चारठाना गांव का क्या योगदान रहा. चारठाना गांव के दिलीप देशपांडे चारठानकरजी ने इसकी जानकारी दी। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला सूचना कार्यालय परभणी की तरफ से किया गया है।
इंडियन टीव्ही न्यूज के लिये रिपोर्टर प्रेम सावंत की रिपोर्ट