
जालौन:- विगत दिवस जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में तहसील उरई के अन्तर्गत ग्राम सरसौखी स्थित प्राथमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजन द्वारा कराया गया। कोरोना गाइड-लाइन के अन्तर्गत सम्पन्न इस शिविर की अध्यक्षता करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव/ सिविल जज (सी0डि0) श्री विवेक कुमार सिंह ने लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम और किशोर न्याय विधि के विशय में उपस्थित ग्रामीणों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहाकि समाज के स्त्री वर्ग को भी पुरूशों की तरह समान अधिकार एवं अवसर प्राप्त हैं। उन्होंने घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम के विशय में जानकारी देते हुये बताया कि यदि कोई महिला अपने पति, पिता अथवा किसी अन्य सदस्य द्वारा शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताडि़त की जाती है, तो वह न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी में शिकायत दर्ज करा सकती है। यह शिकायत तीन स्थानों पर की जा सकती है, प्रथम- पीडि़ता का जहां निवास हो, दूसरा- पीडि़ता का पति जहां निवास करता हो अथवा स्थायी व अस्थायी व्यवसाय करता हो तथा तीसरा- घटना स्थल/जहां वाद का कारण उत्पन्न हुआ हो। इसमें सम्बन्धित प्रोटेक्शन आॅफीसर से जांच आख्या आने पर दोशियों के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जाती है। उन्होंने किशोर न्याय विधि की चर्चा करते हुये बताया कि अब अपराध करने पर बच्चों को बाल अपराधी नहीं कहा जाता है बल्कि उन्हें बाल अपचारी की संज्ञा दी गयी है और उनके विरूद्ध मामलों का विचारण किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किया जाता है। इसमें अधिकतम 03 वर्श तक की सजा का प्रावधान है और ऐसे बाल अपचारियों को प्रोबेशन पर राजकीय बाल संरक्षण ग्रह में रखा जाता है। निर्भया काण्ड के बाद कानून में किये गये संशोधन के पश्चात अब 16 वर्श से अधिक उम्र के बच्चों द्वारा जघन्य अपराध करने पर सामान्य अपराधियों की तरह विचारण किया जाता है। प्रशिक्षणरत न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री तुशार जायसवाल ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कानूनी सुविधाओं की जानकारी दी और उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यहां जितने लोग भी उपस्थित हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि वह यहां दी गयी जानकारी को गांव के अन्य लोंगो तक भी पहुंचायें। इस अवसर पर राजकीय इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार तिवारी, स्वास्थ्य विभाग से अपर शोधाधिकारी श्री अकील अहमद, समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि श्री पवन कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीडर श्री अश्वनी कुमार, ग्राम प्रधान श्री सतीश कुमार, लेखपाल श्री लायक सिंह, पीएलवी टीम लीडर श्री महेश सिंह परिहार व दीपक नरायन, करन सिंह यादव रामदेव चतुर्वेदी, श्रीमती मनीशा, योगेन्द्र तखेले, महेन्द्र मिश्रा, राममोहन चतुर्वेदी, बलराम, रामसेवक, दीपक कुमार, करन पाल समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।। ।। ।।। । रिपोर्ट।।रोहित सोनी जिला ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज जालौन