ब्यूरो चीफ इंडिया टीवी न्यूज़ जगदीश लोधी
रेत के अवैध परिवहन के मामले में तहसीलदार की लापरवाही का मामला,
क्षेत्र के नर्मदा तटों पर रेत माफियाओं की एवं अधिकारियों की मिलीभगत से रेत का कारोबार खूब फल फूल रहा है। और गांव वाले रेत माफियाओं से परेशान चल रहे थे। जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार को कई बार अवगत भी करा चुके थे। पर जिम्मेदार अधिकारी अपनी चुप्पी साधे बैठे हुए थे। यह मामला
देवरी तहसील के अंतर्गत रिछावर नर्मदा तट पर देखने को मिला। क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर रहे थे। पर गांव वालों की बार-बार शिकायत करने पर अचानक निरीक्षण करने के लिए तहसीलदार नर्मदा तट पर पहुंच गए। पर तहसीलदार को रास्ते में तीन तथा घाट पर 7-8 ट्रैक्टर ट्राली रेत भरते हुए मिले।
तहसीलदार विराट अवस्थी ने सभी ट्रैक्टर ट्राली की फोटो मोबाइल में लिए और वापस आ गए। जब इस बारे में तहसीलदार से बात की गई तो उनका कहना था की अभी खबर ना लगाएं दो-तीन दिन बाद माइनिंग विभाग के साथ बड़ी कार्रवाई करेंगे तब खबर लगाना। तहसीलदार के इस वार्तालाप का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वरिष्ठ अधिकारी की इस बड़ी लापरवाही की खबर को कलेक्टर अरविंद दुबे ने संज्ञान लेते हुए बरेली एसडीएम को जांच के आदेश देते हुए प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए हैं। अब यह देखना है कि एसडीएम की जांच से तहसीलदार पर क्या कार्रवाई होती है। या तहसीलदार पर कार्रवाई होने के कारण क्या आप रेत माफियाओं पर अंकुश लग सकता है।