
✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*स्लीमनाबाद ढीमरखेड़ा मार्ग पर भरा 8 फुट पानी, आवागमन बंद, बारिश की वजह से ढीमरखेड़ा के घाना, सुनारखेडा व सिलौंडी में राहत शिविर शुरू,*
*कटनी=*। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश के बाद ढीमरखेड़ा एसडीएम विंकी सिंहमारे उइके ने इस क्षेत्र के निचले इलाकों के करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखने और उनके भोजन आदि का प्रबंध किया है। बताया जा रहा है की स्लीमनाबाद-पान उमरिया -ढीमरखेड़ा -विलायत कला मार्ग किलोमीटर् 20/4 पर बेलकुंड नदी में सुबह लगभग 4 बजे से बाढ़ है। अभी वर्तमान में लगभग 8 फुट पानी पुल के ऊपर है।
एसडीएम ढीमरखेड़ा ने बताया कि बम्होरी, घाना, सुनारखेड़ा, सिलोड़ी, इटोली गांव में बारिश से जल स्तर बढ़ गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर इन गांवों में राहत शिविरों के आयोजन की व्यवस्था की गई है।
तेज बारिश से प्रभावित ग्राम घाना मे राहत केम्प, भोजन व्यवस्था पंचायत भवन मे एवं सुनारखेड़ा मे सामुदायिक भवन मे राहत केम्प बनाया गया है और जिला प्रशासन द्वारा अन्य आवश्यक व्यवस्था भी की जा रहीं हैं। वहीं ग्राम पंचायत सिलोड़ी में कस्तूरबा गांधी भवन में लोगों की सम्पूर्ण व्यवस्था करने की जानकारी दी गई है।।