G-2P164PXPE3

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कालोनी विकास शुल्क शिविर का किया निरीक्षण,वितरित की रशीदें, 

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

 

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कालोनी विकास शुल्क शिविर का किया निरीक्षण,वितरित की रशीदें,

 

कटनी 4 अप्रेल 2025 -नगर पालिक निगम कटनी सीमांतर्गत अनाधिकृत कालोनियों में मूलभूत नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने हेतु,नगरपालिक निगम, कटनी द्वारा पूर्व की चिन्हित अवैध कालोनियों के अभिन्यास का अंतिम प्रकाशन किया जाकर विकास शुल्क निर्धारित किया गया है। विकास शुल्क जमा किए जाने हेतु प्रथम चरण में 2 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इंदिरा गांधी वार्ड शिवाजी नगर गली नं. 5 में आयोजित शिविर का निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें किया निरीक्षण । मनीष पाठक नें शिविर स्थल पर उपस्थित वार्ड के स्थानीय नागरिकों से इस संबंध में विस्तृत चर्चा कर विकास शुल्क जमा रशीदों का वितरण किया ।

निगमाध्क्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक कार्यालयीन दिवसों में वार्डो में चिन्हित कालोनियों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं,साथ ही वार्ड के क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा विकास शुल्क की राशि जमा की जा रही है । मनीष पाठक नें हा कि, इंदिरा गांधी वार्ड शिवाजी नगर में आयेजित शिविर में शरदचंद रैकवार, राजेन्द्र गुप्ता, नीतु गुप्ता,श्रीमती साधना पाण्डेय,घनश्याम राय, कमलेश्वर सिंह ,श्रीमती किरण पटेल, प्रमोद कुमार सोनी, शीलरानी राय, समर बहादुर मौर्य, आदर्श साहू सहित वार्ड के स्थानीय नागरिकों द्वारा विकास शुल्क जमा किया गया । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि,विकास शुल्क अधिक से अधिक जमा करें इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और निगम द्वारा दी जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्रता से क्षेत्रीय नागरिकों को उपलब्ध करायी जा सकेगी ।

 

इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद ओम प्रकाश बल्ली सोनी,नगरपालिक निगम कटनी के उपयंत्री संजय मिश्रा , संबंधित कर्मचारी अरविंद शुक्ला, मनोज पाठक, मयंक परौहा सहित क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही।।

Leave a Comment