थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 15.01.23 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत चौधरीगांव के पास से अभियुक्तगण 1.निजामुद्दीन खां पुत्र हियात अली निवासी चौधरी गांव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच 2.ननकऊ पुत्र हनीफ व 3.जलालुद्दीन पुत्र खलील निवासीगण खम्हरिया दा0 चौधरी गांव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणों के निशानदेही पर दो अदद बोगदा/डण्डा व एक अदद चापड़ बरामद किया गया, तथा अभियुक्तणों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया|
उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.01.23 को ग्राम चौधरीगांव में गोबंश के अवशेष प्राप्त होने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 19/23 धारा 3/5/8 गोबध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात मुकदमा वादी श्री शोभाराम पुत्र गुरूप्रसाद निवासी चौधरीगाँव थाना मोतीपुर बहाइच द्वारा पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग में अभियुक्तगणों निजामुद्दीन, ननकऊ व जलालुद्दीन उपरोक्त का नाम विवेचना से प्रकाश में आया है ।