
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा नर्मदा जी के घाट पर जाकर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया
कन्नौद से पत्रकार ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
मंगलवार गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार के देवास जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा नेमावर में मां नर्मदा जी का नाभी स्थल है और यहां पर भगवान सिद्धनाथ का प्राचीन मंदिर है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु स्नान करके दर्शन का लाभ लेते हैं ,इस घाट पर जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा मां नर्मदा जी की आरती करी एवं घाट की साफ सफाई की एवं नागरिकों और श्रद्धालुऔ को भी साफ सफाई के लिए जागरूक किया , उन्हें समझाया कि खाली पॉलिथीन एवं नारियल की कट्टी नर्मदा जी के जल में नहीं डाले तथा नर्मदा के इस घाट को स्वच्छ बनाए रखें, इस अवसर पर प्रदेश संगठनमंत्री मोहनलाल गुर्जर, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती निशा भट्ट, जिला उपाध्यक्ष सोनिया ताम्रकार, डॉक्टर मोना जलाँद्रै, जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनीलजलाँद्रै, जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश टांडी, जिला प्रवक्ता हरिओम मंडलोई, जिला संगठनमंत्री लखनसिंह राठौड़, के.सी. भट्ट, जिला महामंत्री पूनम सोनी, जिला सदस्य सुमेरसिंह , उपस्थित रहे।]
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा नर्मदा जी के घाट पर जाकर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया
कन्नौद से पत्रकार ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
मंगलवार गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार के देवास जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा नेमावर में मां नर्मदा जी का नाभी स्थल है और यहां पर भगवान सिद्धनाथ का प्राचीन मंदिर है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु स्नान करके दर्शन का लाभ लेते हैं ,इस घाट पर जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा मां नर्मदा जी की आरती करी एवं घाट की साफ सफाई की एवं नागरिकों और श्रद्धालुऔ को भी साफ सफाई के लिए जागरूक किया , उन्हें समझाया कि खाली पॉलिथीन एवं नारियल की कट्टी नर्मदा जी के जल में नहीं डाले तथा नर्मदा के इस घाट को स्वच्छ बनाए रखें, इस अवसर पर प्रदेश संगठनमंत्री मोहनलाल गुर्जर, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती निशा भट्ट, जिला उपाध्यक्ष सोनिया ताम्रकार, डॉक्टर मोना जलाँद्रै, जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनीलजलाँद्रै, जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश टांडी, जिला प्रवक्ता हरिओम मंडलोई, जिला संगठनमंत्री लखनसिंह राठौड़, के.सी. भट्ट, जिला महामंत्री पूनम सोनी, जिला सदस्य सुमेरसिंह , उपस्थित रहे।