हजारीबाग : दिसंबर का महीना आ रहा है। सर्दी ने आपके तन- मन के दरवाजे में दस्तक दे दी है। झारखंड में विधानसभा का चुनाव भी संपन्न हो गया और ऐसे में आप सभी सोचते होंगे कि कहीं घूमने चला जाए। अपने झारखंड के हजार बागों के हजारीबाग जिले में कई मनोहारी दृश्य है जहां आप सपरिवार आकर प्राकृतिक नजारे के नयनाभिराम दृश्यों संग सुकून के पल व्यतीत कर सकते हैं। हजारीबाग के प्राकृतिक और मनोहारी स्थलों से आपको परिचय कराने के उद्देश्य से हम “हजारीबाग की मनोहारी स्थल”नामक एक स्तम्भ लेखन की दैनिक अख़बार”झारखंड प्रहरी” में शुरुआत जल्द कर रहे हैं। उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है की आपको यह स्तम्भ पसंद आएगा।
हजारीबाग जिला मुख्यालय राजधानी रांची से करीब 93 किमी पर अवस्थित है। यह उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का मुख्यालय है और छोटानागपुर प प्रमंडल के उत्तर पूर्व भाग में स्थित है। यहां रांची से रेल मार्ग और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। हजारीबाग एक कस्बानुमा खूबसूरत शहर हैं जहां अनेकों चौक- चौराहे और कई रास्ते हैं। यहां का इतिहास बेहद दिलचस्प है और ब्रिटिश शासनकाल के दरम्यान साल 1855 में इस जिले की स्थापना हुई। शहर के इर्द- गिर्द पहाड़, झील, जंगल, नदी- नाले और झरने, यहां की दीवारों पर सोहराय और कोहबर कला आपको जहां झारखंड की खूबसूरती दिखाएगी वहीं यहां की कला संस्कृति से भी बखूबी रूबरू कराएगी ।
हमारी कोशिश होगी कि आपको बड़े ही सरल और सहजता के साथ सुंदर तस्वीरों के साथ हजारीबाग जिले के बेहद आकर्षक और खूबसूरत पर्यटक स्थलों से रूबरू कराया जाय ।
आपने इससे पहले आवाज़ अखबार में “हमारे कोरोना योद्धा” और प्रातः आवाज में “पर्यटन के कई स्थल” को खूब सराहा और प्यार दिया है। हमारी कोशिश, आपका प्यार, स्नेह और आशीर्वाद यूं ही हमेशा प्राप्त करता रहूं।