पेंशन में हिस्सा न देने पर कलयुगी बेटे ने की लाइनमैन पिता की हत्या
संवाददाता अनूप सारस्वत
मुरादाबाद।शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, मझोला थाना क्षेत्र के लोदीपुर जवाहर नगर में पेंशन के विवाद में सेवानिवृत लाइनमैन की गला दबाकर हत्या कर दी गई हत्या करने का आरोप मृतक के बेटे पर लग रहा है पिता की हत्या करने के बाद बेटा फरार हो गया सूचना मिलने पर मौजूद इंस्पेक्टर और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, थाना मझोला के गांव लोदीपुर जवाहर नगर निवासी हेमराज सिंह उर्फ भूरे बिजली विभाग से लाइनमैन पद से सेवानिवृत हुए थे उनके तीन बेटे हैं सोमपाल पी ए सी में है और इस समय उनकी तैनाती मथुरा में है जबकि राजवीर सिंह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में टैक्सी चलाने का काम करते हैं तीसरा सबसे छोटा बेटा राजेंद्र गांव में ही अपने परिवार के साथ रहता है जबकि सेवानिवृत्त लाइनमैन हेमराज सिंह तीनों बेटे से अलग गांव में ही रहते थे बताया जा रहा है कि विभाग से मिल रही पेंशन के रूपयों को लेकर एक बेटे से विवाद चल रहा था बेटा पेंशन के रुपए लेना चाहता था जबकि वह नहीं देते थे आरोप है इसी बात को लेकर बेटे ने रविवार को दोपहर में घर पहुंचकर गला दबाकर पिता की हत्या कर दी हत्या करने के बाद शव को कमरे में छोड़कर फरार हो गया,शाम को करीब 6 7 बजे के आसपास लोग हेमराज सिंह के घर पहुंचे तो शव पड़ा देख उनकी चीख निकल गई मामले की जानकारी पुलिस को दी गई इंस्पेक्टर मोहित चौधरी और सीओ कुलदीप गुप्ता थाना पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,गांव में रहने वाला मृतक का बेटा फरार है एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया की सेवा निवृत लाइनमैन की गला दबाकर हत्या किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है पुलिस मामले में छानबीन कर रही है,
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट