ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन,
कसौली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
कसौली स्पोर्ट्स क्लब ने युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें खेलों की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से रविवार को परवाणू के नगर परिषद मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में 20 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया, और प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया।
जूनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में लोटस स्कूल परवाणू और यूथ क्लब परवाणू के बीच कड़ा संघर्ष हुआ, जिसमें यूथ क्लब परवाणू की टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता के विजेता को 3100 रुपए और ट्रॉफी, जबकि उप विजेता को 2100 रुपए की राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि प्रदान की। इस अवसर पर विधायक ने कसौली स्पोर्ट्स क्लब को 21 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।
खबर लिखे जाने तक सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चुका था, जिसमें लगभग 10 टीमें भाग ले रही हैं।
कसौली स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य संरक्षक अजय सिंह कंवर और अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों के प्रति उनका आकर्षण बढ़ाने के लिए किया गया है। वर्तमान में यह प्रतियोगिता केवल जोन स्तर पर आयोजित की जा रही है, लेकिन क्लब का लक्ष्य इसे जल्द ही कसौली तहसील और जिला स्तर तक विस्तारित करना है। क्लब ने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजनों से युवा खेलों की ओर आकर्षित होंगे और अपने गांव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस प्रतियोगिता सफल बनाने में डेजी ठाकुर,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष , संतोष कुमारी , प्रधान ग्राम पंचायत टकसाल , किरण चौहान पार्षद, संजय यादव पार्षद, नीरज शर्मा उपप्रधान ग्राम पंचायत टकसाल, पवन गुप्ता पूर्व पार्षद एवं उद्योगपति , राघव होटल कारोबारी , रंजीत ठाकुर पूर्व प्रेजिडेंट ने इस प्रतियोगियों में अपना अपना सहयोग दिया ।