विश्व कल्याण व समाज में शांति के लिए राम कथा आवश्यक

विश्व कल्याण व समाज में शांति के लिए राम कथा आवश्यक — आचार्य दिलीप कृष्ण भारद्वाज
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र 13 अगस्त 2024

बिच्छी रावटसगंज में केडी होटल और मैरिज हॉल के द्वारा ममुआ (बिच्छी पड़ाव) के डी होटल के सभागार में सप्त दिवसीय 12 अगस्त से 18 अगस्त 24 तक संगीतमयी राम कथा का आयोजन किया गया है, कथा से पूर्व यजमान के डी होटल के प्रोपराइटर संजय देव पांडेय और उनकी पत्नी ने हवन पूजन किया !

कथा के प्रथम दिन समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ जी, भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदलाल जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके संगीत में श्री राम कथा का विधिवत शुभारंभ किया ! इसके पश्चात महाराज को मुकुट धारण कराके आशीर्वाद लिए।
कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि श्रद्धा और विश्वास के साथ यदि ईश्वर को पुकारा जाए तो वह अवश्य कृपा करते हैं। भगवान श्रीराम की कथा जिनके घर में होती है वहां से संकट दूर हो जाते हैं। उन्होने प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राजा दक्ष प्रजापति ने भगवान शंकर का अपमान करने के लिए महायज्ञ का आयोजन किए थे। महायज्ञ में उन्होने भगवान शिव को छोड़ समस्त देवताओं को आमंत्रण भेजा था। भगवान शंकर के मना करने के बाद भी सती अपने पिता के यहां जाने की इच्छा जताई तो भगवान शंकर ने बिना बुलाए जाने पर कष्ट का भागी बनने की बात कही। इसके बाद भी सती नहीं मानी और पिता के घर चली गईं। पिता के भगवान शंकर के अपमान पर सती ने हवन कुंड में कूदकर खुद को अग्नि को समर्पित कर दिया। इसके बाद भगवान शंकर के दूतों ने यज्ञ स्थल को तहस-नहस कर दिए। माता सती के अग्नि में प्रवाहित होने के बाद तीनों लोकों को भगवान शिव के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा। इस अवसर पर प्रभाकर देव, पवन कुमार सिंह एड, संजीव कुमार उर्फ काकू सिंह धर्मेंद्र कुमार श्रीजन कुमार पांडेय, अशोक कुमार कनौजिया उपस्थित रहे !

Leave a Comment